Wednesday 8 November 2017

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) – संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा 2018 CDS I भर्ती ऑनलाइन फॉर्म – अन्तिम तिथि 04 दिसंबर 2017

संघ लोक सेवा आयोग CDS I भर्ति 2017

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा हाल ही में संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा 2018 सी.डी.एस रिक्ति 2017 के भर्ती पद के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र में आमंत्रित किया गया है। उन उम्मीदवारों को निम्नलिखित रिक्ति के इच्छुक हैं और सभी पात्रता मानदंडों को लागू करने से पहले पूर्ण अधिसूचना को पढ़ सकते हैं
रिक्तियों की जानकारी
विज्ञापन संख्या – 02/2018 CDS I
  • पद नाम – संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा ( CDS I )
  • पद संख्या – 414 पद

कोर्स के अनुसार पद संख्या / आयु सीमा / योग्यता
  • भारतीय सैन्य अकादमी, आई.एम.ए देहरादून –  100 पद   –    (02/01/1995 से 01/01/2000 के मध्य जन्म)    –    (किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री)
  • भारतीय नौसेना अकादमी, आई.एन.ए  – 45 पद    –    (02/01/1995 से 01/01/2000 के मध्य जन्म)    –    (इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री)
  • वायु सेना अकादमी हैदराबाद  –  32 पद   –    (20-24 वर्ष 01/01/2019 को)    –    (12 वीं भौतिकी और गणित के साथ + इंजीनियरिंग मे स्नातक डिग्री)
  • अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी ओ.टी.ए  –  225 पद   –    (02/01/1994 से 01/01/2000 के मध्य जन्म)    –    (किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री)
  • अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी ओ.टी.ए (महिला)  –  12 पद    –    (02/01/1994 से 01/01/2000 के मध्य जन्म)    –    (किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री)

आवेदन शुल्क
  • ओपन कैटेगरी के लिए – Rs. 200/-
  • आरक्षित श्रेणियाँ के लिए – Rs. 0/-
  • महिला सभी वर्गों की – Rs. 0/-
(ऑनलाइन भुगतान / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग)

आवदेन की प्रक्रिया 
इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट  http://www.upsc.gov.in/  के माध्यम से ऑनलाइन 08.11.2017 से 04.12.2017 तक कर सकते हैं। इसके बाद लिंक अक्षम कर दिया जाएगा। (अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देखें)
  • मूल विज्ञापन का लिंक –
  • ऑनलाइन आवेदन का लिंक –
  • लॉगिन का लिंक –

महत्वपूर्ण तिथियां
  • ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की प्रारंभिक तिथि – 08.11.2017
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 04.12.2017
  • शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि – 04.12.2017
  • परीक्षा की तिथि – 04.02.2018

1 comment:

  1. This is really great information content sharing. I am glad that I found this interesting post
    Free UPSC Material ||
    UPSC Syllabus

    ReplyDelete